बकरी पालन से घर बैठे कमाए लाखो ऐसे करें आवेदन सरकार दे रही सब्सिडी

बकरी पालन से घर बैठे कमाए लाखो :- बकरी पालन योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही अद्भुत योजना है जिसका उद्देश्य बकरी पालन की उद्योग को प्रोत्साहित करना है सरकार के द्वारा राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना को शुरू किया गया है

हम आपको Bihar Bakri Palan Yojana 2023 के बारे में बताने जा रहे है बिहार के जो भी युवा पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं, या बिहार के जो युवा अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, इसके अलावा बिहार के किसान भाई जो खेती किसानी के साथ-साथ बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं|

वे सभी बिहार बकरी पालन स्कीम के अंतर्गत बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप कैसे बकरी पालन से घर बैठे कमाए लाखो।

बकरी पालन से घर बैठे कमाए लाखो में सरकार आपकी मदद कैसे करती है

नौकरी के साथ – साथ युवाओ में कृषि से जुड़े व्यापार करने की इच्छा सकती बढ़ रही है। यह योजना बकरी पालको के लिए मील का पत्थर साबित होगी और वे इस योजना के के द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार 2023 के द्वारा बकरी पालन का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

2023 PM kusum yojana | 90% सब्सिडी पर मिल रहा है सोलर पंप

बकरी पालन व्यवसाय में बकरी पालन शेड बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी| Bihar Bakri Palan Scheme आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज बकरी पालन व्यवसाय से होने वाली कमाई आदि के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे| इसीलिए अगर आप भी बकरी पालन में रूचि रखते है और बकरी पालन स्कीम बिहार के अंतर्गत खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा|

पूरा विवरण बकरी पालन से घर बैठे कमाए लाखो

योजना का नामBihar Bakri Palan Yojana
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
विभागपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यबकरी पालन को बढ़ावा देना एवं रोजगार के अवसर विकसित करना
अनुदान राशि1 से 2 लाख रुपए
राज्यबिहार
साल  2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटclick here

बकरी पालन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार का निवासी होना अनवार्य है तो ही आप बिहार सरकार द्वारा जारी Bihar Bakri Palan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन करना कर सकते है | तो बकरी पालन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है|

4.यहां पर आप दिखाई दे रहे तीर के सामने “समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना” पर क्लिक करके Bihar Bakri Palan Scheme के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

5.आवेदन करने के पश्चात विभागीय अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आप इस योजना के पात्र पाए जाते हैं, तो आपको बकरी पालन व्यवसाय में लगने वाले खर्च पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी|

बिहार बकरी पालन योजना के नियम और पात्रता

अगर इस योजना के लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके नियम जानने बहुत जरूरी है जो इस प्रकार है

  • बिहार बकरी पालन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • बकरी पालन का व्यवसाय करने वाले नागरिक भी इस योजना के तहत पात्र होंगे।
  • खेती बाड़ी करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
  • बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 बकरी और 1 बकरा होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास एक निजी भूमि होनी चाहिए जिसमे बकरी पालन किया जा सके।
  • बकरियों को रखने के लिए आवेदक के पास निश्चित स्थान, बकरी के खाने की व्यवस्था, पीने की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • करी पालन व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के पास लगभग 1800 से 3600 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए|

2023 PM awas yojana | फिर शुरू हो गए है रजिस्ट्रशन जल्दी इस तरीके से आवेदन

इस योजना में मिलने वाली अनुदान राशि

बकरी पालन योजना बिहार के अंतर्गत बकरी फार्म खोलने पर होने वाले कुल खर्च पर सरकार द्वारा निम्न प्रकार का अनुदान राशि प्रदान किया जाता है| जो इस प्रकार से है|

S. No.श्रेणीबकरी फार्म
की क्षमता
अनुमानित लागत
राशी
अनुदान की दरअधिकतम अनुदान
की राशी
1.अनुसूचित
जन जाती
20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये60%1.230 लाख रूपये   2.454 लाख रूपये
2.अनुसूचित जाती20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये60%1.230 लाख रूपये   2.454 लाख रूपये
3.सामान्य20 बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये50%1.025 लाख रूपये   2.045 लाख रूपये

बिहार बकरी पालन योजना में बैंक ऋण

S.No.श्रेणीबकरी फार्म की
क्षमता
आवेदक की स्वयं
लागत
बैंक ऋणभूमि की आवश्यकता
1.अनुसूचित
जन जाती
20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा48,000 रूपये   96,000 रूपये20,000 रूपये   40,000 रूपये1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट
2.अनुसूचित जाती20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा48,000 रूपये   96,000 रूपये20,000 रूपये   40,000 रूपये1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट
3.सामान्य20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा60,000 रूपये   1,20,000 रूपये20,000 रूपये   40,000 रूपये1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट

इस योजना में राशि आपको कैसे मिलेगी

  • बिहार बकरी पालन योजना 2023 के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लाभार्थी के लिए 50% अनुदान की राशि का भुगतान दो किस्तों में दी जायेगी|
  • सामान्य श्रेणी के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम किस्त में अनुदान राशि का 40% लगभग 41000-81800 रुपए का भुगतान दिया जाएगा|
  • सामान्य श्रेणी के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए दूसरी किस्त में शेष अनुदान राशि का लगभग 61500-122700 रुपए का भुगतान दिया जाएगा|
  • बकरी पालन योजना बिहार के अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी के लिए 60% अनुदान की राशि का भुगतान दो किस्तों में दी जायेगी|
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम किस्त में अनुदान राशि का 40% लगभग 49200-98160 रुपए का भुगतान दिया जाएगा|
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए दूसरी किस्त में शेष अनुदान राशि का लगभग 73800-147240 रुपए का भुगतान दिया जाएगा|

बिहार बकरी पालन योजना के लाभ व विशेस्ताएं

  • बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार बकरी पालन योजना के तहत लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • बिहार बकरी पालन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 60% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • Bihar Bakri Palan Yojana 2023 के अंतर्गत 50% तक की सब्सिडी का का लाभ सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों को इस योजना के अंतर्गत 60% तक की सब्सिडी मुहैया की जाएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार नागरिक आवेदन कर बकरी पालन हेतु लोन पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को बिहार बकरी पालन योजना के अंतर्गत 2.45 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • बिहार सरकार द्वारा बकरी पालन योजना के अंतर्गत बकरी फार्म चलाने के लिए 5 साल तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य में बिहार बकरी पालन योजना शुरू होने से बेरोजगार युवा अपना खुद का व्यवसाय/बकरी पालन शुरू कर सकेंगे।
  • खेती करने वाले किसान भी इस योजना के माध्यम से बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे।

Bihar bakri palan yojana ke liye documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Official website :- click here

1 thought on “बकरी पालन से घर बैठे कमाए लाखो ऐसे करें आवेदन सरकार दे रही सब्सिडी”

Leave a Comment