2023 PM awas yojana | फिर शुरू हो गए है रजिस्ट्रशन जल्दी इस तरीके से आवेदन

2023 PM awas yojana :-प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आयवर्ग के व्यक्तियों को जिनके पास स्वंय का घर नही है

उनको स्वयं के पक्के घर उपलब्ध कराती है। Pradhan Mantri Awas Yojana का कार्यन्वयन मोदी सरकार द्वारा दिनांक 22 जून 2015 से किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 प्रत्येक पात्र परिवार को स्वंय का घर उपलब्ध कराना है। PMAY Yojana के अन्तर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो मे झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकानो मे रहने वाले और EWS, LIG तथा MIG Income Group के व्यक्तियो को सम्मिलत किया जायेगा।

यदि आप भी आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म खोज रहे है तो हम आज आपको 2023 PM awas yojana से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है

2023 PM awas yojana किन लोगो का रद्द हो सकता है

पीएम आवास योजना ( 2023 PM Awas Yojana ) के नियमों में सरकार ने बड़े बदलाव किए है। ऐसे में आपके लिए इन नए नियमों को जानना जरूरी है वरना आपका आवेदन रद्द हो सकता है।

अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवेदन किया गया है, तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें पांच साल तक रहना अनिवार्य होगा, अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

(PMAY-G) प्रधानमंत्री आवास योजना 2023-ग्रामीण (Indira aawash yojna)

आपको बता दें, जिन मकानों का रजिस्ट्रेशन एग्रीमेंट अभी लीज पर दिया जा रहा है या जो भविष्य में यह एग्रीमेंट करवाएंगे, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

2023 PM awas yojana के नए नियम क्या है जानिए

प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) में किसी आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो नियमानुसार पट्टा परिवार के सदस्य को ही हस्तांतरित किया जायेगा।

केडीए किसी अन्य परिवार के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। इस पीएम आवास योजना ( PM Awas Scheme ) समझौते के तहत आवंटियों को 5 साल तक मकानों का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद मकानों की लीज बहाल की जाएगी।

2023 PM awas yojana

2023 PM awas yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक22 जून 2015
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
उद्देश्यपक्का घर प्रदान करना
PMAY चरण 1 की अवधिअप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2 अवधिअप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
पीएम आवास योजना चरण 3 की अवधिअप्रैल 2019 से मार्च 2024 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटclick here
2023 PM awas yojana

2023 PM awas yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

PMAY योजना के लिए pmaymis.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • लॉग इन करें: pmay.gov.in पर जाएं।
  • श्रेणी का चयन करें: वेबसाइट पर मेनू पर ‘नागरिक मूल्यांकन’ पर क्लिक करें। ,
  • आधार/वर्चुअल आईडी नंबर चेक करें…
  • फॉर्म भरें: आधार / वर्चुअल आईडी नंबर भरने के बाद।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) ग्रामीण को जारी रखने की मंजूरी दे दी। इस पीएम आवास योजना ( PM Awas Scheme ) के तहत इसे मार्च 2021 से बढ़ाकर मार्च 2024 करने की बात कही गई है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास सुनिश्चित किया जा सके।

2023 PM awas yojana ka total budget

Houses Sanctioned111.03 Lakhs
Houses Grounded77.15 Lakhs
Houses Completed45.01 Lakhs
Central Assistance Committed1.8 Lakh Crores
Central Assistance Released93433 Crores
Total Investment7.16 Lakh Crores

2023 PM awas yojana के लिए कितने घरो का निर्माण होगा

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिल्ली में केंद्रीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की 54वीं बैठक का गठन किया गया था। इस बैठक में शहरी क्षेत्रों में 3.61 लाख घरों का निर्माण करने के 708 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

इस बैठक में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया था। 9 जून 2021 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 112.4 लाख घरों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

जिनमें से 82.5 घरों का निर्माण करने की तैयारी शुरू की जा रही है एवं 48.31 लाख घरों का निर्माण करके लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है। घरों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा कुल 7.35 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा।

1 thought on “2023 PM awas yojana | फिर शुरू हो गए है रजिस्ट्रशन जल्दी इस तरीके से आवेदन”

Leave a Comment

%d bloggers like this: