apply online haryana solar inverter charger yojana 2023 | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना आवेदन

haryana solar inverter charger yojana 2023 apply online | haryana solar inverter charger scheme | solar inverter charger yojana ragistration | Solar Inverter Charger Yojana Form |  सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना लाभ व पात्रता | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 रजिस्ट्रेशन | solar subsidy inverter charger scheme in hindi |

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना क्या है :- नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं मैं आप सभी को अपने इस आर्टिकल में जैसा कि आप सभी को बता दें हरियाणा की सरकार के द्वारा सभी गरीब नागरिकों को उद्धार करने के लिए एक नई योजना का आरंभ करने जा रही है हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है | इस योजना के अंतर्गत इन्वर्टर तथा चार्जर को सोलर सेल के द्वारा चार्ज करने का कार्य  किया जाएगा।

हरियाणा सरकार द्वारा सोलर सेल के माध्यम से इन्वर्टर चार्ज करने के लिए हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की शुरुआत की की गयी है, जिसका लाभ राज्य के किसानों को प्रदान किया जायेगा। सरकार द्वारा 300 से 500 वाट के सौर इनवर्टर की स्थापना के उपलक्ष में लाभार्थियों को 40% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2023 के अंतर्गत सरकार ने घोषणा की है, कि 300 वाट के सौर इनवर्टर पर 6000 रुपए, साथ ही 500 वॉट के सौर इनवर्टर पर 10000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। आर्टिकल में बताया जायगा कि Solar Inverter Charger Yojana 2023 का आवेदन कहा से तथा कैसे करे? उद्देश्य क्या है? लाभ क्या -क्या मिलेंगे। आदि, की जानकारी दी जायगी।

pm rooftop solar subsidy scheme 

2023 haryana solar inverter charger yojana

राज्य सरकार ने इस Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2023 की शुरुआत किसानो के समय की बचत तथा अधिक फसल उगाने हेतु मनोबल बढ़ाने के लिए की गयी है

इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए है राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Solar Inverter Charger Scheme 2022 के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो वह हरियाणा सरल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | सौर इनवर्टर स्वच्छ और ऊर्जा के हरे स्रोत से बिजली पैदा करने में सक्षम हैं। इस योजना से राज्य के सभी किसानो को काफी फायदा होगा  | इस हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 के तहत उन आवेदकों को 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर प्राप्त होंगे, जिन भी आवेदकों के पास 600 से 800 वाट तक की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे तथा उस पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी हुई होगी | 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर की लगभग 15000 रूपए कीमत है। हरियाणा का वे किसान भाई ही योजना का लाभ ले सकता है, जिसके पास पहले से सौर इन्वर्टर नहीं हो।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 का उद्देश्य

खेती में पानी का बहुत योगदान है इसके बिना खेती संभव नहीं है और बिजली भी किसानो को सही समय से नहीं मिल पाती है जैसे की आप सभी लोग जानते है राज्य के किसानो को अपने इन्वर्टर और पम्प ओपरेट करने के लिए बिजली पर निर्भर रहना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है

इस हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 202के अंतर्गत किसान जिनके पास 300 वाट इन्वर्टर चार्जर हैं उन्हें 6000 रूपये की सब्सिडी मिलेगी, जबकि जिन किसानों के पास 500 वाट सोलर इन्वर्टर चार्जर होंगे उन्हें 10000 रूपये सब्सिडी प्रदान करना | इस सोलरइन्वर्टर चार्जर योजना 202का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के कृषकों को बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध कराना | सोलर इन्वर्टर की संख्या बढ़ने से वायु-प्रदूषण में कमी आएगी. सोलर इन्वर्टर चार्जर पंप चलाने के लिए सुरक्षित पॉवर और एनेर्जी का उत्पादन करेंगे |

haryana rooftop solar subsidy yojana 2023

keyhilights of the Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2023

योजना का नामहरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना  
वर्ष2023
आरम्भ की गईहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यसब्सिडी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/#

haryana me vardaan ssabit hogi ye scheme

किसान भाई योजना में आवेदन पश्चात ले सकते है। इस योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे। सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के माधयम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल इन्वर्टर लगा सकता है। आर्थिक कमजोरी के कारण किसान भाई इन्वर्टर नहीं खरीद पाते है ,परन्तु इस योजना के माध्यम से हरियाणा के किसान भाई सब्सिडी के साथ इन्वर्टर खरीद सकते है। इच्छुक आवेदक हरियाणा सरल अंत्योदय की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जा कर आवेदन कर सकते है ,जिसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में ही नीचे दी है। जिसका लाभ ले कर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 की विशेषताएं

  1. इस योजना के अंतर्गत इन्वेर्टर की स्थापना पर 40 % की सब्सिडी दी जायगी। इस लेख में हम आपको सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।
  2. Solar Inverter Charger Scheme 2023 का लाभ केवल हरियाणा का स्थायी निवासी ही ले सकता है
  3. योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे। सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के माधयम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल इन्वर्टर लगा सकता है।
  4. हरियाणा का वे किसान भाई ही योजना का लाभ ले सकता है ,जिसके पास पहले से सौर इन्वर्टर नहीं हो।
  5. 300 वाट वाले इन्वर्टर पर 6000 रुपए की सब्सिडी तथा 500 वाट वाले इन्वर्टर पर 10,000 रुपए की सब्सिडी दी जायगी।
LPG gas agency kaise open karen 

Haryana Solar Inverter Charger Yojana के लाभ

  1. इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के किसानो को प्रदान किया जायेगा |
  2. राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  3. इस सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के तहत, सरकार द्वारा 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये प्रदान किये जायेगे |
  4. यह सोलर इन्वर्टर चार्जर सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि लंबे पावर कट के दौरान सोलर यूरिया से बैटरी इन्वर्टर का चार्ज लिया जाए।
  5. सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के तहत राज्य के नागरिक हरियाणा के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करके आवेदन पत्र भर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते है |
  6. हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस योजना के अंतर्गत खेती की सिंचाई करने के लिए अब बिजली  पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  7. और इसकी बैटरी 120 से 180 एएच कि लगी हुई होगी।
  8. इसके ज़रिये पर्यावरण विकास सोलर इन्वर्टर कि गिनती में बढ़ोत्तरी करके वायु प्रदूषण को कम किया जा सकेगा तथा सुरक्षित शक्ति और ऊर्जा का उत्पादन सोलर इन्वर्टर चार्जर पंप को चलाने के लिए करेगा। 

हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन कब करें – महत्वपूर्ण तिथियां

यहां हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा कार्यक्रम है:

SARAL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितवर्तमान में आवेदन स्वीकार करना
अनुभवजनित आपूर्तिकर्ताओं से लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापनामंजूरी के 3 महीने के भीतर
वेब पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करनास्थापना के तुरंत बाद
एडीसी कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, पीसीआर अपलोड करना, सब्सिडी जारी करनादस दिनों में

Haryana Solar Inverter Charger Scheme के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के किसानो को ही पात्र माना जायेगा |
  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

राज्य के वे लोग जो ऑनलाइन सोलर इन्वर्टर चार्जर हरियाणा योजना में अपना आवेदन करना चाहते है, तो बहुत आसानी से कर सकते है उसके लिए नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले हरियाणा सरल अंत्योदय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2021
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको New user ? Register herकी लिंक का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन
फिर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा, जहां आपको पूछी गयी जानकारी जैसे -नाम ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ध्यान से भरनी है। 
मांगी गई सभी जानकारी को ठीक प्रकार भर दे और पुनः चेक करे। ताकि कही गलती न हो जाये। 
उसके पश्चात आपको वैलिडेट बटन पर दबाना होगा।
आपको दोबारा से लोग इन करने के लिए लोग इन पेज पर जाना होगा। वहां नाम पासवर्ड डाल कर लोग इन करना होगा।
इसके बाद अप्लाई फॉर सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और व्यू आल अवेलबलेस सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
अब आपको दिए हुए सर्च बॉक्स में सोलर इन्वर्टर लिखना होगा
उसके पश्चात सर्विस नाम अनुभाग में apply for inverter charger पर क्लिक करना होगा। 
सबके पश्चात अगले पेज पर आपके सामने हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का आवेदन फॉर्म आ जायेगा।  
जहां आपको पूछी गयी जानकारी जैसे -नाम ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पिता का नाम , पैन कार्ड  ध्यान से भरनी है। 
मांगी गई सभी जानकारी को ठीक प्रकार भर दे और पुनः चेक करे। ताकि कही गलती न हो जाये। 
उसके पश्चात आपको Submit बटन पर दबाना होगा।
इस प्रकार आपकी Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2023 में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायगी।
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया 
सबसे पहले आपको हरियाणा सरल अंत्योदय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”ट्रैक एप्लिकेशन ऑनलाइन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 

इस पेज पर आपको डिपार्टमेंट और सेवा का चुनाव करके एप्लिकेशन रेफ़्रेन्स आईडी डाल देनी है। 
अब आपको चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति देख सकते है। 
फीडबैक देने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको Department of New & Renewable Energy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”फीडबैक” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 

इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है। अब आपको सेन्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
इस प्रकार आप फीडबैक देने की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। 

subcidy or solar rate in haryana solar yojana

SystemGovt. SubsidyCustomer Price
Up to 3kW40%
Above 3kW to Upto 10kW 20%
Above 10kW0%
Cost of 3kW Solar SystemWithout Subsidy1,80,000
Customer Payable AmountWith Subsidy (- Rs. 72,000)1,08,000
Cost of 5kW Solar System Without Subsidy3,00,000
3kW40% Subsidy (3*24,000)-72,000
2kW20% Subsidy (2*12,000)-24,000
Customer Payable AmountWith Subsidy (-96,000)2,04,000
5kW – GenerationBenefitsUnits – Rs. 7.5/U
Daily Genration25 Units187
Monhtly Genration625 Units4687
Yearly Generation7,500 Units56, 250
Lifetime Generation1,87,500 Units14,06,250
Return on Investment3.6 years
Income6.89X
Installation Area
1.Mono Perc500 sq.ft.
2.Shark 440W – 540W300 sq.ft.

Offcial address :- अक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1, सेक्टर -17, पंचकुला

official website :- click here

  1. Email Id-  [email protected]
  2. Fax Number- 0172-2564433
  3. Helpline Number- 0172-2585733/2585433

haryana me soalr panel subsidy par kitna paisa milta hai

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के तहत, सरकार द्वारा 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये प्रदान किये जायेगे |

What is the subsidy amount for solar panels in Haryana

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के तहत, सरकार द्वारा 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये प्रदान किये जायेगे |

How can I get solar subsidy in Haryana

इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए है राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Solar Inverter Charger Scheme 2022 के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो वह हरियाणा सरल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | सौर इनवर्टर स्वच्छ और ऊर्जा के हरे स्रोत से बिजली पैदा करने में सक्षम हैं। इस योजना से राज्य के सभी किसानो को काफी फायदा होगा  | इस हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 के तहत उन आवेदकों को 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर प्राप्त होंगे, जिन भी आवेदकों के पास 600 से 800 वाट तक की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे तथा उस पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी हुई होगी | 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर की लगभग 15000 रूपए कीमत है।

haryana solar charger yojana me apply kon se document chahiye

आधार कार्ड 
मोबाइल नंबर 
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट की पासबुक
Solar Inverter Charger Scheme 2023 का लाभ केवल हरियाणा का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
इस योजना का पात्र केवल वही लोग होंगे , जिनके पास भूमि के दस्तावेज होंगे। 

kya yah connection sabko mil sakta hai

nhi ye connection bas un logo ko milenge jin pass pahle koi bhi connection na ho

1 thought on “apply online haryana solar inverter charger yojana 2023 | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना आवेदन”

Leave a Comment

%d bloggers like this: