Birth certificate kaise banwaye | 2023 में ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये

Online Birth certificate kaise banwaye : हमारे जीवन में जन्म प्रमाण पत्र उतना ही जरूरी है जितना आधार कार्ड और पैन कार्ड है। आप जानना चाहते हैं की जन्म प्रमाण पत्र Birth Certificate kaise banwaye ऑनलाइन के बारे में जानकारी देंगे ।

जन्म प्रमाण पत्र आपके सरकारी दस्तावेज में लगते हैं। यदि आप किसी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन करवाते हो तो आपको वहां भी अपना जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।

ये तो आप समझ ही गए होंगे की जन्म प्रमाण पत्र कितना जरुरी है। इसीलिए हर किसी के पास जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate होना जरुरी है।

यदि आपका जन्म प्रमाण पत्र कहीं खो गया या आपने नहीं बनाया है तो हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार आप घर में बैठे-बैठे प्रमाण पत्र बना सकते हो।तो कृपया करके इस लेख को ध्यान से पढ़े।

2023 me online birth certificate kaise banwaye

जन्म प्रमाण पत्र हमारे लिए बहुत उपयोगी दस्तावेज बन गया है और सरकार ने भी इसे अनिवार्य कर दिया है । क्योंकि ये भी एक सरकारी दस्तावेज है जो व्यक्ति के जन्म लेने की स्थिति और क्षेत्र को दर्शाता है।

यदि आपके परिवार में कोई बच्चा जन्म लेता है तो आप 21 दिन के बाद बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है। ये जन्म प्रमाण पत्र आप अपने निकट के सरकारी अस्पताल या कार्यालय में बना सकते हो।

2023 में अब घर बैठे आसानी से बनाये ड्राइविंग लाइसेंस

भारत देश अब डिजिटल इंडिया बन चुका है। सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की है आप अगर जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते हो तो

आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना या अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हो। ऑनलाइन birth certificate kaise banwaye की पूरी प्रकिया हम आपको इस लेख के माधयम से बताएँगे।

Birth certificate kaise banwaye
Birth certificate kaise banwaye

Overview Birth certificate kaise banwaye | जन्म पत्री कैसे बनाये

आर्टिकलजन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदनऑनलाइन
वर्ष2023
ऑनलाइन पंजीकरणबच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर
लाभbirth certificate से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन
उद्देश्यनागरिकों तक जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाओं
को ऑनलाइन रूप में उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://crsorgi.gov.in
Birth certificate kaise banwaye

बर्थ सर्टिफिकेट के लाभ के लाभ और विशेषताएं

  • जन्म प्रमाण पत्र / Birth Certificate के माध्यम से व्यक्ति सभी सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • शिक्षण संस्थान में एडमिशन से संबंधित सभी लाभ को प्राप्त कर सकते है।
  • बाल विवाह जैसे अपराधों को रोकने के लिए आयु प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते है।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी को इस दस्तावेज के माध्यम से प्रमाणित कर सकते है।
  • किसी भी क्षेत्र में रोजगार की प्राप्ति के लिए अपनी आयु को प्रमाणित करने के लिए Birth Certificate को वैध दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है।
  • जन्म प्रमाण पत्र के लिए आप आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट संबंधी दस्तावेजों के लिए सरलता से जन्मप्रमाण पत्र का प्रयोग करके आवेदन कर सकते है।
  • भूमि ,प्रॉपर्टी से जुड़े दावों में लड़ने के लिए।
  • ऑनलाइन रूप में आवेदन करने से आयु प्रमाण पत्र लाभार्थी नागरिक को 15 से 20 दिनों के अंदर प्राप्त हो जायेगा।
  • आयु प्रमाण पत्र से संबंधी सभी सेवाओं के लिए भारत सरकार के द्वारा पोर्टल को लॉन्च किया गया है इस पोर्टल की मदद से व्यक्ति आसानी से birth certificate हेतु आवेदन कर सकते है

Birth certificate kaise banwaye के लिए डाक्यूमेंट्स

अपने बच्चे का जनम प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवस्यकता होगी

बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड

वोटर कार्ड

राशन कार्ड

पते से संबंधित दस्तावेज

ड्राइविंग लाइसेंस

बच्चे के अस्पताल से जुड़े सभी प्रकार के दस्तावेज

हॉस्पिटल के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र

जन्म के समय की हॉस्पिटल की रसीद

बच्चे के जन्म के एक साल बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए एफिडेविट

How to Apply for Birth Certificate Online in 2023

Birth certificate kaise banwaye :- अगर आप भी ऑनलाइन Birth certificate kaise banwaye के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वह नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार आसानी से ऑनलाइन रूप में आवेदन कर सकते है। और घर बैठे बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है।

  • जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को केंद्र सरकार की Birth & Death Registration की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में User Login वाले सेक्शन में General Public Signup के विकल्प में क्लिक करें।
    जन्म-प्रमाण-पत्र-कैसे-बनवाये-ऑनलाइन
  • Next Page में आवेदक को Sign Up करने के लिए फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • जैसे User NameUser Email IdMobile NoDate of Occurrence of Event
  • इसके बाद आवेदक को Place of Occurrence of Birth के सेक्शन में अपने स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,सब डिस्ट्रिक्ट ,विलेज ,रजिस्ट्रेशन यूनिट आदि को भरना होगा।
    जन्म-प्रमाण-पत्र-ऑनलाइन-पंजीकरण
  • सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना है और रजिस्टर के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद अगले पेज में आवेदक को USER ID ,PASSWORD प्राप्त होगा।
  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड के आधार पर user login के विकल्प में USER ID ,PASSWORD दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदक की स्क्रीन में नया पेज प्रदर्शित होगा। नए पेज में आपको सबसे पहले Birth वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा , रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक को सभी जानकारी को दर्ज करना है जैसे आवेदक का नाम, जन्म स्थान, डिट्रिक्ट, स्टेट, ज न्म तिथि, अस्पताल का नाम, एड्रेस से संबंधित जानकारी आदि।
  • सभी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों और शुल्क संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
  • शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद सबमिट बटन में क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में birth certificate registration number प्राप्त होगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आवेदक birth certificate को प्राप्त कर सकते है
  • इस तरह से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस आपका पूर्ण हो जायेगा

Birth certificate kaise banwaye के लिए सभी राज्यों के लिंक

S .NOराज्यलिंक
1उत्तराखंडClick here
2हिमांचल प्रदेशClick here
3पंजाबClick here
4छत्तीसगढ़Click here
5राजस्थानClick here
6बंगालClick here
7त्रिपुराClick here
8जम्मू कश्मीरClick here
9तेलंगानाClick here
10ओड़िसाClick here
11हरियाणाClick here
12तमिलनाडुClick here
13महाराष्ट्रClick here
14झारखंडClick here
15बिहारClick here
16कर्नाटकClick here
17गुजरातClick here
18दिल्लीClick here
19मध्य प्रदेशClick here
20उत्तर प्रदेशClick here
21आंध्रा प्रदेशClick here
22अरुणाचल प्रदेशClick here
23केरलClick here
24मिजोरमClick here
25गोवाClick here
26आसामClick here
27दमन और दीवClick here

1 thought on “Birth certificate kaise banwaye | 2023 में ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये”

Leave a Comment

%d bloggers like this: