राजस्थान मुफ्त (फ्री) बिजली योजना 2022 | Rajasthan free electricity scheme |

राजस्थान फ्री बिजली योजना | राजस्थान मुफ्त (फ्री) बिजली योजना 2022 | Rajasthan free bijli yojana hindi | rajasthan muft bijli yojana in hindi | rajasthan free electricity scheme 2022 |

राजस्थान मुफ्त (फ्री) बिजली योजना 2022 क्या है

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राजस्थान बिजली योजना की शुरुआत की है| राजस्थान फ्री बिजली योजना के तहत राजस्थान के  वासियों को राजस्थान की सरकार मुफ्त में बिजली देगी|राजस्थान मुफ्त बिजली स्कीम के अंतर्गत, राज्य के सभी निम्न वर्ग के लोगो को न्यूनतम दर पर बिजली प्राप्त कराई जाएगी|

राजस्थान सरकार अन्य महत्वपूर्ण योजनाए

राज्य सरकार की इस सरकारी योजना के अंतर्गत, राज्य के सभी किसानो को अधिक से अधिक वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाएगी। इस योजना को आधिकारिक रूप से इसी वर्ष नवम्बर के महीने से शुरू कर दिया जाएगा।किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना का एलान किया।  Rajasthan Free Electricity yojana के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के ग्रामीण किसानों को लाभ मिलेगा।

rajasthan free electricity scheme

Free Electricity: राजस्थान में आज से मुफ्त में मिलेगी बिजली, उपभोक्ताओं को 780 रुपए तक होगा फायदा

नई दिल्ली: राजस्थान में मंहगी बिजली दरों पर उठते सवाल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर लोगों को फ्री में बिजली देने का फैसला किया है।

JdVVNLa.jpg

आज से राजस्थान में उपभोक्ताओं को हर महीने 50 यूनिट कर फ्री में दी जाएगी। इसके बाद उस पर चार्ज लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार के इस ऐलान से मिडिल क्लास और लोअर क्लास को काफी फायदा होगा।

50 यूनिट से कम बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। 50 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार का बिजली बिल या फिर चार्ज नहीं देना होगा। डिस्कॉम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार उपभोक्ताओं को 780 रुपए तक का फायदा होगा।

जानें हर महीने आपको कितना फायदा होगा

इसके साथ ही राज्य सरकार ने 1.18 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भी बड़ी राहत देने का ऐलान किया था। सरकार की बजट घोषणा के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को बिल में 175 से 750 रुपए तक की छूट दी जाएगी। इसमें 300 यूनिट से ज्यादा बिजली उपभोग करने वाले ग्राहक भी शामिल हैं। इन ग्राहकों के स्लेब के अनुसार छूट मिलेगी।

बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को 75 यूनिट बिजली खपत पर 347.5 रुपए देने होंगे। 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले ग्राहकों को करीब 445 रुपए का भुगतान करना होगा। 150 यूनिट में 750 रुपए लगेंगे। 260 यूनिट बिजली खर्च करने पर करीब 1,444 रुपए देने होंगे। 350 यूनिट बिजली खपत करने वालों को 2,160 रुपए का भुगतान करना होगा।

1.18 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

बता दें कि राजस्थान सरकार (Rajsthan Government) की नई घोषणा के बाद सवा करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के करीब 1.18 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं. इन ग्राहकों में तीन कैटेगरी (BPL, लघु घरेलू और सामान्य घरेलू) उपभोक्ता शामिल हैं. इन सभी उपभोक्ताओं को 256 रुपए से लेकर अधिकतम 780 रुपए तक का लाभ मिलेगा.

राजस्थान सरकार से फ्री बिजली योजना के लिए 12 लाख सामान्य श्रेणी के ग्रामीण किसान का टारगेट रखा है| इन किसानों तक लाभ पहुँचाने के लये सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी।किसानों पर बिजली बिल के बढ़ते दबाब को कम करने के लिए सरकार ने ये पहल की है| राजस्थान में बहुत से किसान बिजली की कमी की वजह से इरीगेशन मशीन का उपयोग नहीं कर पाते है, मुफ्त बिजली योजना राजस्थान के आने से उनकी ये परेशानी दूर होगी।

 Rajasthan muft Electricity yojana के अंतर्गत कुछ चयनित किसानों के बैंक खाते में 833 रुपय ट्रांसफर किये जायेंगें। ये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का फायदा उन्ही हो होगा| जो किसान उस महीने का बिजली का बिल जमा कर चुके होंगें। सरकार चयनित किसानों को एक साल में 10000 हजार तक का फायदा देगी।

राजस्थान मुफ्त बिजली स्कीम के लिए पात्रता
  • राजस्थान मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए लाभार्थी राजस्थान का मूल्य निवासी होना अनिवार्य है|
  • सिर्फ वही किसान जो ग्रामीण क्षेत्र का होगा उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए|
  • जिन किसी किसान के पास आम बिजली कनेक्शन है|वो इसके लिए अप्लाई कर सकता है|

राजस्थान फ्री बिजली योजना ऑनलाइन आवेदन

  • राजस्थान फ्री बिजली योजना मैं ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण नंबर महीने शुरू हो जाएगा|
  • उसके बाद जल्दी ऑफिशल साइट पर आप जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
  • official website
  • phone no. :-18001806045

2 thoughts on “राजस्थान मुफ्त (फ्री) बिजली योजना 2022 | Rajasthan free electricity scheme |”

  1. आपकी ये वेबसाइट और आपके ये ब्लॉग बहुत ही अच्छे है इस वेबसाइट से काफी जन को मदद मिलेगी क्युकी आपकी इस वेबसाइट में काफी ज्यादा न्यूज़ ब्लॉग पड़े है इससे लोगो को मदद मिलने के जयदा चान्सेस है
    और लोग जो इसी तरह के ब्लॉग पढ़ना पसंद करते है वो हमरे वेबसाइट आवाज़े उत्तर प्रदेश में आ सकते है वह बी आपको बहुत ही बेहतरीन पोस्ट और ब्लॉग मिलते रहेंगे और हर एक तरह की सरकारी योजनाओ के अपडेट ,इल्ते रहेंगे आप हमरे वेबसाइट पे आये और नए अपडेट और नए जानकरी का लुफ्त ले

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: