online check CET result

हरियाणा में 7.5 लाख उम्मीदारो के लिए ख़ुशी की खबर है क्योंकि हरियाणा सरकार ने cet का परिणाम रात्रि 10 जनवरी को घोषित कर दिया है

HSSC और NTA ने 10 जनवरी, 2023 को CET हरियाणा परिणाम 2022-23 घोषित किया है

HSSC कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए लगभग 7.53 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

इस टेस्ट के आधार पर ग्रुप स व ग्रुप डी की लगभग 42 हज़ार भर्तियां की जायगी जिसमे cet पास करने वाले विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे

उल्लेखनीय है कि सीईटी परीक्षा 95 अंकों के लिए आयोजित की गई थी, जबकि पात्र उम्मीदवारों को सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर 5 अंक दिए जाएंगे

यह एक उम्मीदवार का अंतिम स्कोर होगा जिसका उपयोग हरियाणा में ग्रुप-सी सरकारी नौकरियों के लिए आगे की चयन प्रक्रिया में किया जाएगा

अपने CET  स्कोर चेक करने के लिए learn more पर click करें