Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 ragistration , ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Work From Home Yojana Eligibility | राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 पात्रता |

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरूकर दिए है घर बैठे मिलेगी नौकरी: Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 Apply Online form, Rajasthan CM Work From Home Yojana 2023, CM Work From Home Yojana 2023 और Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 Ke Liye Apply Kaise Kare मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस योजना का मुख्य उद्देस्य रोजगार एवं आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए किया गया है।

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 क्या है

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू चुके है। जो भी महिला इसके लिए आवेदन करने छाती है आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकती है मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत आधिकारिक पोर्टल पर लगभग 18 से भी अधिक कंपनियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. इसमें महिलाएं अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकती हैं. Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 में आगामी वर्ष 20000 महिलाओं को इस योजना से लाभ मिलेगा इसलिए देर न करे। महिलाओं को उनकी अभिरुचि एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम से जोड़ा जाएगा।

राजस्थान मुफ्त (फ्री) बिजली योजना 2022 | Rajasthan free electricity scheme |

इस योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवासी महिलाओं को घर बैठे रोजगार देकर किया जाएगा। Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 यह नोटिफिकेशन निदेशालय महिला अधिकारिता, झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर की ओर से जारी किया गया है। मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए पोर्टल जारी कर दिया गया है। तो इस योजना का तुरंत लाभ ऐसे उठयें।

Mukhyamantri work from home yojana का मुख्य उद्देशय

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है

  • तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना हैं।
  • महिलाओं को उनकी अभिरूची एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉमहोम – जॉब वर्क से जोड़ना हैं।
  • यह योजना उन महिलाओं के लिये विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होने जा रही है, जो काम के लिये अपना घर छोड़ कर दूर जाना नहीं चाहती हैं।
  • व्‍यवसायिक स्‍वरोजगार / नौकरी छोड़ चुकी महिलाओं के आर्थिक सशक्‍तीकरण के माध्‍यम से पुन: आर्थिक स्‍वालंबन की ओर ले जाना।
  • काम देने वाले निजी क्षेत्र तथा जॉब की इच्‍छुक महिलाओं के बीच Work from Home Scheme के बीच पुल का निर्मांण करना।

Mukhyamantri Work From Home योजना के लिए योग्यता

  • ऐसी महिलायें जिनके पास राजस्‍थान का स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र है, उन्‍हें पात्र माना जाता है।
  • अलावा महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदन करने की तिथि को आधार मानकर होनी चाहिए।

(Apply online) NREGA Card | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022-23 | MGNREGA कार्ड सूची

इस योजना में इन्हे मिलेगी प्राथमिकता

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 में निम्नलिखित श्रेणी की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और लाभ मिलेगा।

  • जो महिलायें स्‍वरोजगार अथवा नौकरी छोड़ चुकी हैं, केवल उन्‍हें ही योजना के लिये पात्र समझा जाता है।
  • आवेदक का दसवीं कक्षा उत्‍तीर्णं होना जरूरी है।
  • सिंगल वूमेन, तलाकशुदा व विधवा महिलायें इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • कम से कम एक वर्ष का अनुभव रखने वाली महिलायें योजना के लिये पात्र हैं।
  • व्‍यवसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षित महिलायें योजना के लिये पात्र मानी जाती हैं।

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए नियम

Mukhyamantri work from home yojana guidelines

  • विभाग द्वारा प्रदत्त लक्ष्यो के अनुरूप महिलाओं को वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क से जोड़ना
  • तकनीकी/कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनके अधिकाधिक आवेदन आमंत्रण हेतु प्रयास करना।
  • पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण तथा रिपोर्ट जनरेशन।
  • सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोजको से सम्पर्क एवं समन्वय कर उनके यहाँ उपलब्ध वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क के अवसरो की पहचान करना तथा महिलाओं को इनसे जोड़ना।
  • योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आईईसी सामग्री तैयार करना।
  • योजना से औद्योगिक संस्थाओं को जोड़ने तथा उनके संवेदीकरण हेतु कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि का आयोजन। योजना के माध्यम से वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क से लाभान्वित महिला की समय-समय पर ट्रेकिंग, मोनिटरिंग कर विभाग को रिपोर्ट करना।
  • पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण करते हुए विभाग को नवाचार संबन्धी सुझाव देना।
  • योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा।
  • निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा DOIT&C के माध्यम से पोर्टल तैयार करवाया जाएगा या पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाने वाले नियोजनकर्ताओं को ससे जोड़ा जाएगा। तदनुसार इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।

free mobile scheme 2022 | मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022: Free Smartphone Yojana

विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रम के द्वारा वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के रूप में महिलाओं को मिलने वाले कार्य

  • महिलाओ को दिए जाने वाले कार्य इस प्रकार है
  • वित्त विभाग– समस्त राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी निकायो, राजकीय एजेन्सियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सीए ऑडिट, अकाउटिंग से सम्बंधित कार्य महिलाओं से वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के रूप में करवाये जा सके इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जायेगे।
  • सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग– सूचना प्रौधोगिकी से सम्बन्धित कार्य यथा प्रोग्रामिंग, software designing, data analysis, Web Designing, ई मित्र आवंटन मे महिलाओ को प्राथमिकता देना तथा शुल्क मे छूट प्रदान कर इन्हे प्रोत्साहित करना।
  • विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा– नियमित अध्ययनरत तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हुए विद्यार्थियो को महिला विषय विशेषज्ञों से ऑन लाईन प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस की सिलाई, राजकीय छात्रावासों में उपयोग में लिये जाने वाले वस्त्रों बेडसीटो, पर्दो, इत्यादि की धुलाई।
  • कार्मिक विभाग – विभिन्न विभागो के स्तर से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करवाए जा सकने वाले कार्यो यथा टाईपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि का चिन्हिकरण कर निर्देश जारी करना।
  • महिला अधिकारिता विभाग– विभाग के अन्तर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के तहत करवाना।

दूसरे चरण में मिलने वाले कार्य

  • समस्त राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी निकायो, राजकीय एजेन्सियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के रूप में करवाए जाने वाले कार्यों का चिन्हीकरण किया जाएगा तथा चिन्हित कार्य महिलाओं से वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के रूप में करवाये जायेगे । इस हेतु खर्चा विभागों द्वारा अपने यहाँ विद्यमान योजनाओं/कार्यक्रमो हेतु आवंटित बजट में से किया जायेगा।
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग- महिला विशेषज्ञ चिकित्सको से ऑन लाईन परामर्श सेवा, ट्रांसक्रिप्सन, चिकित्सालयों में उपयोग में लिये जाने वाले वस्त्रों की सिलाई कार्य।
  • कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग- रोजगार मेलों/शिविरो का आयोजन कर इनमें ऐसे नियोजनकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना जो कि वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते है। इन मेलों/शिविरो के माध्यम से योजनान्तर्गत पंजीकृत महिलाओं को वर्क फ्रॉम हॉम – जॉब वर्क दिलवाना।
  • राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) – राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से करवाये जा रहे प्रशिक्षणों के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं में से कम से कम 10 प्रतिशत महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क से जोड़ना। राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF)- दुग्ध एवं दुग्ध से निर्मित उत्पादों के प्रसंस्करण एवं विपणन संबंधित कार्यों में महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाना।
  • राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (CONFED ) – ग्रेडिंग, पैकेजिंग एवं अन्य संबंधित कार्यों में महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाना।
  • खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग- उत्पादो सम्बन्धी कार्य जो वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के माध्यम से करवाये जा सकते है का चिन्हीकरण कर महिलाओं से करवाना।
  • उद्योग विभाग – CII, CREDAI, FORTI, FICCI एवं अन्य औद्योगिक/ व्यापारिक संगठनों से समन्वय कर विभिन्न स्थानों पर स्थापित औद्योगिक क्लस्टरों में वर्क फ्रॉम होम- जोब वर्क की डिमांड को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम- जोब वर्क उपलब्ध करवाना। औद्योगिक ईकाइयों को प्रोत्साहित कर उनके यहां महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर बढ़ाने हेतु प्रयास करना।
    यदि किसी औद्योगिक ईकाई द्वारा कुल कार्यरत कर्मचारियों की संख्या के 20 प्रतिशत जॉब महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के रूप में दिए जाते हैं, तो ऐसी ईकाई को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें राज्य सरकार द्वारा वित्तीय/गैर वित्तीय लाभ प्रदान करवाना।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के तहत करवाई जाए।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों में उपयोग में लिये जाने वाले वस्त्रों बेडसीटो, पर्दो, इत्यादि की धुलाई।

3. गैर सरकारी संगठन

  • योजना के प्रचार-प्रसार में सहयोग करना।
  • वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के क्षेत्रों की पहचान हेतु सर्वेक्षण/अनुसंधान करना। (उपरोक्त कार्य हेतु विभाग द्वारा किसी प्रकार का वितीय प्रोत्साहन/अनुदान देय नहीं होगा।)

4. वित्तीय एवं गैर वित्तीय प्रोत्साहन –

  • ऐसी निजी इकाई जो अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क प्रदान करती हैं उस निजी इकाई का विज्ञापन वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क पोर्टल पर निःशुल्क प्रदर्शित किया जाएगा।
  • ऐसी निजी इकाई जो महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम -जॉब वर्क प्रदान करती हैं एवं इस प्रकार दिए गये कार्य हेतु महिला का कार्य भुगतान 5,000 रूपये से अधिक हो तो उसे प्रशिक्षण शुल्क के तौर पर प्रति प्रशिक्षणार्थी 3,000 रूपये प्रशिक्षण प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएगें, किंतु प्रशिक्षण प्रोत्साहन राशि का भुगतान महिला प्रशिक्षणार्थी को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के रूप में निजी इकाई द्वारा ऑफर लेटर देने के पश्चात ही दिया जाएगा.

Online apply mukhyamantri work from yojana

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विधि हम आपको बता रहे है । मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 के लिए पोर्टल जारी कर दिया गया है। Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओं के पास जन आधार नंबर और आधार नंबर होना जरूरी है। मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस नीचे दी गई है। महिला आवेदक नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के आधार पर आवेदन कर सकती हैं।

  • वर्क फ्रॉम होम स्‍कीम में पंजीकरण करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप जागृति फाउंडेशन के Job for Her Portal के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको रजिस्‍टर नाम का एक विकल्‍प दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें और Next Page पर पहुंचें।
  • अगले पेज पर आपको वर्क फ्राम होम स्‍कीम राजस्‍थान का Online Registration Form दिखाई देगा।
  • आपको यह फार्म एक दम सही सही भरना है।
  • अपना नाम Fill करें।
  • मोबाइल नंबर Enter करें।
  • E-Mail एड्रेस Fill करें।
  • लिंग का चयन करें।
  • कॅरियर गैप की अवधि चयन करके बतायें।
  • उच्‍चतम शिक्षा की जानकारी दें।
  • काम करने का अनुभव कितने साल का है, Select करके बतायें।
  • आपको किस प्रकार की जॉब पसंद हैं, चयन करके बतायें।
  • किस शहर में जॉब करना चाहती हैं, चयन करें।
  • किस क्षेत्र में काम करना पसंद करेंगी, Information दें।
  • अपनी फेवरेट इंडस्‍ट्री के बारे में बतायें।
  • आप प्रशिक्षित हैं अथवा नहीं, जानकारी दें।
  • अपना Present Address डालें।
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करके Back To Work Form सबमिट कर दें।

Official website :- https://mahilawfh.rajasthan.gov.in/

official notification :- Click Here PDF

mukhymantri work from home yojana ke liye avedan kaise karen

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन ऑफिशयल वेबसाइट से कर सकते है जो हमने अपने आर्टिकल के लास्ट में दी है।

kya is yojana ke liye offline avedan kar sakte hai

जी नहीं, आप मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना में ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।

kya is yojana me direct avedan kar sakte hai

नहीं इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको जाग्रति फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ता है

jagriti foundation kya hai

जागृति फाउंडेशन राजस्‍थान सरकार का Initiative है, इस योजना का क्रियान्‍यवयन महिला अधिकारिकता निदेशालय तथा जागृति फाउंडेशन संयुक्‍त रूप से कर रहे हैं।

kya sabhi mahilaye iske liye avedan kar sakti hai

हाँ मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 में सभी महिलाये आपली कर सकती है योजना के तहत आवेदन करने वाली अनस्किल्‍ड महिलायें जिन्‍होंने काम तो किया है, लेकिन पूरी तरह ट्रेंड नहीं हैं, उन्‍हें इस योजना के तहत प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराया जाता है।

is yojana ke tahat ne kitni vacancy nikali hai

मुख्यमंत्री वर्क होम योजना के तहत सरकार ने 20000 भर्ती निकली है जिसके लिए केवल महिलाये आवेदन कर सकती है

इस स्कीम के तहत महिलाओ को कितने पढ़ा लिखा होना चाहिए

इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए महिलाओ को कम से कम दसवीं पास होना चाहिए

1 thought on “Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 ragistration , ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment