2023 में अब घर बैठे आसानी से बनाये ड्राइविंग लाइसेंस

Apply Driving Licence online | अब घर बैठे आसानी से बनाये ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल से |

ड्राइविंग लाइसेंस हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण दतावेजो में से एक है भारत में वाहन चलाने के लिए एक ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है। इसे सरकारी और स्थानीय नियंत्रण अधिकारी द्वारा देने के लिए लाइसेंस आवश्यक है।और इसका उपयोग हम ID(पहचान पत्र) के रूप में भी कर सकते है। भारत में वाहन चलाने के लिए एक ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है। भारत में, ड्राइविंग लाइसेंस हर एक योग्य व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम आपको लर्नर और परमानेंट दोनों तहर के लाइसेंस बनाना सिखाएंगे।

jio free recharge 2023 में जिओ से ऐसे उठाये फ्री इंटरनेट का फायदा

Table of Contents

ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है

हमारे देश में हर व्यक्ति वहां चलाने के लिए स्वतंत्र है किन्तु इसके लिए हर व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक है। कार, ट्रक या बाइक कोई भी वाहन बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलना क़ानूनी जुर्म है। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 18 वर्ष से नीचे की आयुसीमा वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि वाहन चलाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होती है ऐसा कानून में है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकडे जाने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है साथ ही साथ सजा का भी प्रावधान है। किसी भी वाहन को चलाने के लिए लाइसेंस का होना अति आवश्यक है।

16 की उम्र में भी बन सकता है ड्राइविंग लाइसेंस

अगर आपकी उम्र 18 से कम है तो भारत सरकार अंडर सेक्शन 4 के तहत हर भारतीय को लर्निंग लाइसेंस रखने की इजाजत देती है. इसे आप 16 साल की उम्र में भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 50 सीसी से कम इंजन क्षमता का मोटरयान चलाने की ही अनुमति मिलती है. इसे विदाउट गियर व्हीकल के लाइसेंस भी कहा जाता है. ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का पहला कदम लर्निंग लाइसेंस माना जाता है. इसके छह महीने के भीतर आपका स्‍थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है

  • अब ये लोग भी कर सकते है BPL राशन कार्ड के लिए आवेदन

अगर आप भी लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो अब इसके लिए आपको आरटीओ के चक्‍कर काटने की कोई जरूरत नहीं है भारत सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का प्रॉसेस डिजिटलाइज कर दिया है। आप लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं परमानेंट लाइसेंस के लिए आपको आरटीओ ऑफिस विजिट करना ही होगा। आईये हम आपको पूरा प्रोसेस बताते है।

Driving License के लिए निर्धारित शुल्क

प्रकारनिर्धारित शुल्क
लाइसेंस प्रशिक्षण शुल्क या पुनरावृत्ति परिक्षण शुल्क50 रूपये
लर्नर लाइसेंस150 रूपये
प्रशिक्षण के लिए या दोहराहे जाने वाले परीक्षण के लिए300 रूपये
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना200 रूपये
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण200 रूपये
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी करना1000 रूपये
पते में बदलाव के लिए कोई भी आवेदन या डीएल
जैसे पते आदि में दर्ज कोई अन्य जानकारी
200 रूपये
कंडक्टर लाइसेंस फीसडीएल की आधी फीस
डुप्लीकेट कंडक्टर लाइसेंसडीएल शुल्क का आधा
डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना200 रूपये
apply online driving licence

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए पात्रता

Online Driving License बनवाने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिकों को ही डीएल के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • डीएल के लिए आवेदक उम्मीदवार भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • बिना गियर वाहन के लिए 16 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होंगे, यह केवल गियर वाले वाहन के लिए ही पात्र माने जाएँगे।
  • डीएल के लिए आवेदक को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और इसमें उसके परिवार की रजामंदी होनी आवश्यक है।

Online Driving License required documents

आवेदक को Online Driving License बनवाने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो आवेदक व्यक्ति के पास डीएल के लिए अप्लाई करते समय होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड)
  • लर्निंग लाइसेंस नंबर
  • जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

घर बैठे लर्नर लाइसेंस बनाये

  • लर्निंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपने स्‍टेट का विकल्‍प चुनना होगा. इसके बाद आपके सामने पूरी लिस्‍ट आ जाएगी. आपको उसमें से लर्नर लाइसेंस का विकल्‍प चुनना होगा.
  • लर्नर लाइसेंस के ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार का ऑप्‍शन आएगा. उसमें आपको आधार की डिटेल्‍स भरनी होगी और कुछ जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. सभी चीजें दर्ज करने के बाद आपको पेमेंट का विकल्‍प चुनना होगा. पेमेंट फेल होने पर आपको 50 रुपए फीस दोबारा भरनी होगी.
  • इस प्रॉसेस से अप्‍लाई करने के करीब 7 दिनों के भीतर आपका लर्निंग लाइसेंस आपके घर के एड्रेस पर आ जाएगा. लेकिन अगर आप परमानेंट लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा

लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

लर्नर लिंके डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं या आप चाहें तो ऑफलाइन आरटीओ ऑफिस में जाकर भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको यातायात सम्बन्धित नियमो के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के 1 महीने बाद आप अपना परमानेंट लाइसेंस बनवा सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस केवल 6 महीने तक ही वेलिड रहता है।

  1. सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in पर जाना है।
  2. अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। 
  3. होम पेज पर आपको मेनू में ONLINE SERVICES का विकल्प दिखाई देगा।
  4. अब आपके सामने SELECT STATE का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है। 
  5. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पेज के सबसे ऊपर LEARNER LICENCE वाले ऑप्शन पर जाना है।
  6. LEARNER LICENCE के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने PRINT LEARNER LICENCE का विकल्प आ जाएगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है। 
  7. इसके बाद आपको PROCEED वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  8. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको APPLICATION NUMBER और DATE OF BIRTH डालनी है
  9. इनको भरने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करना है। 
  10. SUBMIT पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर ONE TIME PASSWORD (OTP)आ जाएगा।
  11. अब इस OTP को ENTER OTP NUMBER वाले बॉक्स में भर देना है और फिर SUBMIT पर क्लिक करें।
  12. SUBMIT पर क्लिक करते ही आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो चुकी होगी यही आपका लर्निंग लाइसेंस है।
  13. इसका प्रिंट आप प्रिंटर की सहायता से ले सकते हैं।

परमानेंट लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना परमानेंट लाइसेंस बना सकते है

  • स्टेप 1: सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें. यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प आपको नजर आएगा जिसका चुनाव आपको करना है।
  • स्टेप 2: इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है और अब अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस वाले विकल्प का चुनाव करके आपको आगे बढ़ जाना है।
  • स्टेप 3: अब अपना मोबाइल नंबर डालने का काम करें और उस पर आए वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी को भर दें। फिर Authenticate with Sarathi वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप 4: इतना करने के बाद यहां आपको अपना लर्निंग वाला लाइसेंस नंबर और अपनी जन्मतिथि भरने के बाद ओके पर क्लिक करने की जरूरत है।
  • स्टेप 5: अब यहां एक नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको नीचे जाकर व्हीकल क्लास चुनने की जरूरत है. इसका मतलब आप सिर्फ दो पहिया के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं या चार पहिया के लिए सेलेक्ट करने के बाद इसे सब्मिटकर दे।
  • स्टेप 6: इतना करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म 1 (फिटनेस सर्टिफिकेट) को डाउनलोड करने की जरूरत है और साथ ही फॉर्म 1ए (मेडिकल सर्टिफिकेट) को भी डाउनलोड करना है. इतना करने के बाद आगे बढ़ जाएं।
  • स्टेप 7: अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करने की जरूरत होगी इसके लिए अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर भरना है और जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट करने की जरूरत है।
  • स्टेप 8: इतना करने के बाद आपको Proceed to book पर क्लिक करना है. इतना करने के बाद आपको यहां उपलब्ध तारीख और इसके बाद उपलब्ध समय दिखने लगेगा. आप अब अपनी सुविधा के हिसाब से चुनाव कर लें. अब मोबाइल पर आए सिक्योरिटी कोड को भरकर सब्मिट करने का काम करे।
  • स्टेप 9: यहां अब आपको आपकी सारी जानकारी पीडीएफ में नजर आने लगेगी इसे अपने पास रख लें और इसे टेस्ट से वक्त आपको साथ ले जाना होगा ।
  • स्टेप 10: अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरने की जरूरत है और Click here to calculate fee पर क्लिक कर दें अब यहां आपको फीस ऑनलाइन भरने की जरूरत है।
  • स्टेप 11: पेमेंट सफलतापूर्वक भर देने के बाद आपको तय तारीख पर आरटीओ दफ्तर में एप्लीकेशन फॉर्म, फॉर्म 1, फॉर्म 1ए और पेमेंट की पर्ची साथ लेकर जाने की जरूरत है. यहां आपका टेस्ट पास होने के बाद आपके घर पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर पहुंच जाएगा ।

Official website :- Click here

लाइसेंस से जुड़े कुछ सवाल/जबाब

Driving licence online apply kane ke liye konsi website par jaaye

Online Driving License के लिए आवेदन हेतु आवेदक सड़क परिवहन और रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट u003cstrongu003eu003ca href=u0022https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.dou0022u003esarathi.parivahan.gov.inu003c/au003eu003c/strongu003e  पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी फीस लगती है

ड्राइविंग लाइसेंस में लगने वाली फीस इस प्रकार हैu003cbru003eu003cstrongu003eकारu003c/strongu003eu003cbru003eu003cstrongu003eनिर्धारित शुल्कu003c/strongu003eu003cbru003eलाइसेंस प्रशिक्षण शुल्क या पुनरावृत्ति परिक्षण शुल्क-50 रूपयेu003cbru003eलर्नर लाइसेंस-150 रूपयेu003cbru003eप्रशिक्षण के लिए या दोहराहे जाने वाले परीक्षण के लिए-300 रूपयेu003cbru003eड्राइविंग लाइसेंस जारी करना-200 रूपयेu003cbru003eड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण-200 रूपयेu003cbru003eइंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी करना-1000 रूपयेu003cbru003eपते में बदलाव के लिए कोई भी आवेदन या डीएलu003cbru003eजैसे पते आदि में दर्ज कोई अन्य जानकारी-200 रूपयेu003cbru003eकंडक्टर लाइसेंस फीस-डीएल की आधी फीसu003cbru003eडुप्लीकेट कंडक्टर लाइसेंस-डीएल शुल्क का आधाu003cbru003eडुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना-200 रूपयेu003cbru003e

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए

आवेदक को Online Driving License बनवाने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो आवेदक व्यक्ति के पास डीएल के लिए अप्लाई करते समय होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।u003cbru003eआवेदक का आधार कार्डu003cbru003eपहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)u003cbru003eनिवास प्रमाण पत्रu003cbru003eपते का प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड)u003cbru003eलर्निंग लाइसेंस नंबरu003cbru003eजन्म तिथि का प्रमाण पत्रu003cbru003eमोबाइल नंबरu003cbru003eपासपोर्ट साइज फोटोu003cbru003eहस्ताक्षर

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बन कर आता है

ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद 10 -15 दिन में आपके अड्रेस पर आ जाता है u003cstrongu003e7 दिन के अंदर आपका लर्निंग लाइसेंस आता हैu003c/strongu003e जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है या ड्राइविंग लाइसेंस के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। इसके बाद 30 दिन के भीतर आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस आता है जो आपके दिए गए पते पर डाक के जरिए भेज दिया जाता है

क्या 2023 में अब घर बैठे आसानी से बनाये ड्राइविंग लाइसेंस

हाँ अब 2023 में आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिएu003cbru003eअगर आपकी उम्र 18 से कम है तो भारत सरकार अंडर सेक्शन 4 के तहत हर भारतीय कोu003cstrongu003e लर्निंग लाइसेंस u003c/strongu003eरखने की इजाजत देती है. इसे आप 16 साल की उम्र में भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 50 सीसी से कम इंजन क्षमता का मोटरयान चलाने की ही अनुमति मिलती है. इसे u003cstrongu003eविदाउट गियर व्हीकल u003c/strongu003eके लाइसेंस भी कहा जाता है

क्या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता है

नहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है परन्तु अगर आपकी उम्र 40 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले आवेदकों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1ए) आवश्यक है, 40 वर्ष से कम के मामले में आपको फॉर्म 1 जमा करना होगा

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि कितने दिन की होती है

Learning License की वैधता अवधि 6 माह के लिए होती है यानी इसे 6 महीने के भीतर परमानेंट कराना अनिवार्य होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका लर्निंग लाइसेंस रद्द हो सकता है।

Leave a Comment