₹650 LPG gas cylinder price | सभी को सस्ते में मिलेगा अब गैस सिलेंडर जाने कैसे करें आवेदन

₹650 LPG gas cylinder price :-

अगर आप भी महगाई से तंग आ चुके है और परेसान तो आपके लिए एक कुसखबरी है क्योंकि अब आप LPG Gas Cylinder 600 से 700 रूपए के बीच खरीद सकते हैं। आजकल हम सभी को Gas Cylinder 950 से 1000 रूपए के बीच मिल रहा है

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे Gas Cylinder के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 600 से 700 के बीच आसानी से मिल जाता है.

इस सिलिंडर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बेहद आसान है. इसमें गैस के अतिरिक्त लोहे का ज्यादा वजन नहीं होता है. इससे आप इस सिलेंडर को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह रख सकते हैं

हम बात कर रहे हैं composite gas Cylinder की। अगर आप भी सस्ते में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) का फायदा उठना चाहते है तो इस लेख में बताई गई जानकारी को जरूर पढ़िए

2023 में 650 की कीमत पर ले जाएँ गैस सिलेंडर

₹650 LPG Gas Cylinder Price : हम सभी को खाना बनाने के लिए और घरेलु बहुत से काम करने के लिए LPG GAS Cylinder की जरूरत पड़ती है।

अब Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत हर एक परिवार को केंद्र सरकार द्वारा Free gas Cylinder दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार सभी को गैस सिलेंडर के कनेक्शन की सुविधा दे रही है

ताकि छोटे तबके के लोग इसका आसानी से फायदा उठा सके।

विभिन्न LPG Gas Cylinder Agency संबंधित क्षेत्रों में लोगों को गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए रजिस्टर कर रही हैं यह खाना पकाने के लिए एलपीजी गैस का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है और इससे पर्यावरण भी दुसित है होता है।

यानी इससे पर्यावरण को कम हानि पहुंचती है. इसके साथ ही LPG Gas Cylinder का प्रयोग करके आप लकड़ी से होने वाली धुएं की समस्या से भी बच सकते हैं। अब भारत के लगभग हर शहर में प्रत्येक घर तक LPG Cylinder पहुंच चुका है

इसकी कीमत 950 से ₹1000 के बीच ही रहती है। अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत ऊपर नीचे होती रहती है। जिसकी वजह से ग्राहकों को इसकी इतनी कीमत देनी पड़ती है।

open lpg gas agency dealership in 2023 |  LPG cylender ki Dealership कैसे ले!

एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में हुआ बदलाव

आज हम इस लेख के माध्यम से आपके लिए एक सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर आए हैं। इसे Composite LPG Gas Cylinder बोलते हैं इसका वजन हमारे घरों में मौजूद गैस सिलेंडर से कम होता है

यह आपको आपके मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाता है इसकी कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है।

ज्यादातर स्थानों पर यह आपको ₹650 LPG gas cylinder price रूपए के आसपास मिल जाता है . दिल्ली में इसकी कीमत 633.50 है जबकि मुंबई में आपको यह 634 का पड़ेगा जयपुर में इसके लिए आपको ₹637 देने होंगे जबकि यही सिलेंडर है

आपको बिहार में ₹697 का मिल जाएगा कहने का मतलब यह है कि हर एक राज्य में LPG GAS के अनुसार इस Cylinder को भरवाने की कीमत कम या ज्यादा होती रहती है इसका रेट आप अपनी मार्किट में जाकर पता कर सकते है।

Composite LPG Gas Cylinder क्या है

जैसा की हम सब जानते है कि हम जिस गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं उसका वजन लगभग 31 किलोग्राम के आसपास होता है इसमें लगभग 14 किलो गैस होती है और 17 किलो वजन इस सिलेंडर के ढांचे का होता है

लेकिन जिस Composite Gas Cylinder की हम बात कर रहे हैं उसका वजन केवल 10 किलोग्राम होता है इसमें केवल गैस का वजन ही आपको मिलता है इसके सिलेंडर का कोई वजन नहीं होता इस प्रकार यह सिलेंडर छोटा होता है और इसमें आप 10 किलो तक की गैस भरवा सकते हैं।

इस छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल हम कहीं भी कर सकते है जैसे की इसका प्रयोग करके आप आसानी से कहीं भी ट्रैवल कर सकते हैं यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है

जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह जल्दी जल्दी जाना होता है ऐसे में यह लोग इस तरह का प्रयोग करके आसानी से खाना बना सकते हैं और अन्य दूसरे काम कर सकते हैं

हालांकि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 5 किलोग्राम का भी Composite LPG Gas Cylinder ले सकते हैं इसकी संख्या आप के प्रयोग के आधार पर अलग-अलग होती है आप अपने काम के अनुसार सिलेंडर ले सकते हैं।

for dealership

2023 LPG गैस सिलेंडर की कीमत

जिस गैस सिलेंडर को हम अपने घरो में इस्तेमाल करते है इसे अंग्रेजी भाषा में liquefied petroleum gas कहते हैं इसको कंप्रेस करके बड़े-बड़े लोहे के सिलेंडर में रखा जाता है फिर यह हमारे घरो में खाना बनाने के काम आता है

आजकल LPG Gas Cylinder की कीमत बढ़ती जा रही है। आपको भारत में अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी के आधार पर 900 से 1000 रूपए के बीच LPG Cylinder मिलता हैं इसके अतिरिक्त यदि आप एक निश्चित सीमा के बाद Cylinder खरीदते हैं

तो आपको बिना सब्सिडी के सिलेंडर दिया जाता है जिसमें आपको और ज्यादा पैसा देने होते हैं। और ज्यादातर गैस कनेक्शनों पर तो सब्सिडी बंद हो चुकी है।

हालांकि PM Ujjwala Yojana के अंतर्गत हर परिवार को 2 सिलेंडर अतिरिक्त किए जाते हैं इनका उपयोग करके आप त्योहारों के सीजन में कम पैसों में भी गैस का प्रयोग कर सकते है

लेकिन यदि आप जल्दी-जल्दी जगह बदलते हैं तो आपके लिए Composite Gas Cylinder खरीदना बेहतर है क्योंकि इसके लिए आपको कोई कनेक्शन लेना नहीं पड़ता

आप खाली सिलेंडर को किसी भी नजदीकी सर्विस सेंटर से अपनी आवश्यकता के अनुसार भरवा सकते हैं और इसका प्रयोग कर सकते हैं.

Leave a Comment