pradhanmantri awas yojana urban status | प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) pdf form | प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 23 की नई लिस्ट कैसे देखें | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना नई लिस्ट |
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्या है :- हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेघर, कच्चे घरों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को खुद का पक्का घर उपलब्ध करवाने के लक्ष्य से 22 जून सन् 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को शुरू किया था इस योजना के तहत पात्र आवेदकों को पक्का मकान का निर्माण करवाने के लिए लोन प्रदान किया जाता है और इस लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है
Table of Contents
उपलब्ध सहायता
मिशन को 2015-2022 के दौरान कार्यान्वित किया जायेगा और निम्नलिखित कार्यों के लिये शहरी स्थानीय निकायों तथा अन्य कार्यान्वयन एजेंसियों को राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के जरिये केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगीः
- निजी भागीदारी के जरिये संसाधन के तौर पर भूमि का उपयोग करके मौज़ूदा झुग्गी वासियों का यथा-स्थान पुनर्वास
- ऋण सम्बद्ध सहायता
- भागीदारी में कि़फायती आवास
- लाभार्थी के नेतृत्व वाले आवास के निर्माण/विस्तार के लिये सहायता
ऋण सम्बन्द्द सहायता घटक का कार्यान्वयन एक केंद्रीय स्कीम के तौर पर किया जायेगा जबकि अन्य तीन घटक केंद्रीय प्रायोजित स्कीम (सीएसएस) के तौर पर कार्यान्वित किये जायेंगे। योजना को तीन चरणों में, 500 श्रेणी-1 शहरों पर शुरूआती फोकस के साथ 4041 सांविधिक कस्बों से युक्त संपूर्ण शहरी क्षेत्र को शामिल किया जायेगा। स्कीम के ऋण सम्बन्द्द सहायता घटक को शुरूआत से ही देश भर में सभी सांविधिक कस्बों में कार्यान्वित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की कितनी क़िस्त दी जा चुकी है
इसको दिनांक 31.03.2022 तक कार्यान्वित किया जायेगा जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्की छत मुहय्या कराना । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी देश के सभी राज्यो में संचालित है जो उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में कुल 9195 आवास स्वीकृत हो चुके है जिनमे से 7828 पात्र पाए गए है जिनमे से 4981 प्रथम किस्त ,4706 द्वितीय क़िस्त तथा 2625 तीसरी किस्त दी जा चुकी है।
पूर्ण हुए 2625 आवासों से अब गरीब परिवारों को न तो खुले आसमान के नीचे और न ही टपकती छत के नीचे अपना जीवन व्यतीत करना पड़ेगा । खुद की पक्की छत मिलने से गरीब परिवारों का जीवन आसान एवं सुंदर हो गया है।
PM Awas Yojana shahri New List 2022
केवल आधार कार्ड की सहायता से कोई भी लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत अपना नाम खोज सकता है इसके लिए सर्वप्रथम आपको Awas Yojana shahri List की आधिकारिक वेबसाइट@pmaymis.gov.in पर जाना होगा | PMAY List 2022 के अंतर्गत केवल उन्हीं परिवारों को सम्मिलित किया गया है जो इस योजना की पात्रता को पूर्णता परिपूर्ण करते हैं | ऐसे सभी परिवारों का सत्यापन कर केंद्र सरकार द्वारा उनकी सूची बनाकर आधिकारिक वेबसाइट पर समय समय पर उपलब्ध कराती है ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द स्वयं का मकान उपलब्ध कराया जा सके| आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का उद्देश्य सरकार तथा लोगों के बीच पारदर्शिता को बढ़ाना है एवं योजना के कार्यान्वयन में गति प्रदान करना है
PM Awas Yojana शहरी List: बजट 2022-23 के अंतर्गत PMAY से संबंधित घोषणाएं
1 फरवरी 2022 को वर्ष 2022 के बजट की घोषणा करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई कि Pradhanmantri Awas Yojana के अंतर्गत 80 लाख घरों का निर्माण वर्ष 2022-23 में पूरा किया जाएगा। जिसके लिए सरकार द्वारा 48000 करोड रुपए की राशि की मंजूरी प्रदान की गई है। वित्त मंत्री द्वारा यह भी जानकारी प्रदान की गई कि इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों मिलकर इस योजना का कार्यान्वयन करेंगी।
- इस योजना के अंतर्गत सभी राज्य से यूनिक लैंड पार्सल आईडेंटिफिकेशन नंबर को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे कि सभी रिकॉर्ड का बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सके। लैंड रिकॉर्ड को 8 भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। इस योजना को 25 जून 2015 को आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को अपना खुद का घर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शहरी के अंतर्गत 33.99 लाख घरों के निर्माण किए गए हैं एवं 26.20 लाख घरों के निर्माण 25 नवंबर तक पूरे किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के अंतर्गत 14.56 घरों के निर्माण किए गए हैं एवं वर्ष 2022 में अब तक 4.49 लाख घरों के निर्माण किए गए हैं।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना शहरी में कितनी राशि मिलेगी
यह योजना लाभार्थियों को शामिल कर स्वयं उनके द्वारा नए आवासों के निर्माण अथवा मौजूदा आवास के सुधार के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी से संबद्ध वैयक्तिक पात्र परिवारों को सहायता देता है । इस मिशन के अंतर्गत ऐसे परिवार नए आवासों के निर्माण के लिए 1.5 लाख रू. की कन्द्रीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे लाभाथों एचएफएपीआोए का हिस्सा होने चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट अंतिम चरण
आवास योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सन 2022 तक देश के सभी नागरिकों को पक्का घर मुहैया कराने के लक्ष्य से आरंभ किया गया था। यह योजना अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है। सन 2022 तक अब सब नागरिकों के पास अपना खुद का पक्का मकान हो जाएगा। जिसमें शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, पीने का पानी तथा बिजली का कनेक्शन होगा। Awas Yojana List के अंतर्गत अब तक 1.29 करोड घर बनाए जा चुके हैं। आने वाले 2 वर्षों में 94 लाख और पक्के मकान बनाए जाएंगे। इस योजना के पहले चरण में लगभग 1 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत 91.22 लाख पक्के मकान बनवाए गए थे। जिसके लिए कुल 1.13 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
- आवास योजना के दूसरे चरण में 1.23 करोड़ पक्के मकान बनवाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत 91.93 लाख मकान बनवाए गए है। जिसके लिए 72 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया था।
- इन दोनों चरणों को मिलाकर अब तक लगभग 2.23 करोड मकान बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विपरीत कुल 1.83 करोड मकान बनवा दिए गए हैं। इन मकानों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान और मनरेगा के अंतर्गत शौचालय, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को पेयजल आपूर्ति के लिए नल कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी घरों में रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन।
PM Awas Yojana List: Statistics
Houses Sanctioned | 112.52 Lakhs |
Houses Grounded | 80.2 Lakhs |
Houses Completed | 48.02 Lakhs |
Central Assistance Committed | ₹ 1.81 Lakh Crore |
Central Assistance Released | ₹ 95777 Crore |
Total Investment | ₹ 7.35 Lakh Crore |
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 23 की नई लिस्ट देखने की प्रक्रिया –
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के मकान दिए जाते हैं। जिनकी लिस्ट आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर मौजूद रहती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम देखने के लिए आपके लिए हमने डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवायी है। जिसपर क्लिक करके आप नयी या पुरानी लिस्ट देख सकते हैं। पहले पूरा प्रोसेज समझ लीजिये तभी समझ आएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम कैसे देखें –
शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की नयी या पुरानी लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है। इसके लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1 –
सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की अधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जायेंगे जो कि सबसे नीचे हमने उपलब्ध करवाया है। लिस्ट खोजने वाले लिंक पर जाने जाने से पहले आप सारी प्रक्रिया समझ लीजिये।
स्टेप 2 – प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लिस्ट लिंक पर जाने के बाद आपके सामने Search Beneficiary वाला पेज खुलेगा। यहाँ आपको अपना आधार नंबर भरकर Show बटन पर क्लिक करना होगा।
अगर आपका नाम नयी सूची में होगा तो पूरी डिटेल खुल जाएगी नही तो No record found लिख कर आ जायेगा। तो इस प्रकार आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में देख सकते हैं।
list dekhne ke liye check list par click karen
- head office :- Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) Ministry of Housing and Urban Affairs Nirman Bhawan, New Delhi-110011
- phone no. :- 011-23060484, 011-23063620, 011-23063567, 011-23061827
- website :- https://pmay-urban.gov.in/
- gmail address :- grievance-pmay[at]gov[dot]in
u003cstrongu003epradhanmantri aawas yojana shahri ki kist kaise check karen u003c/strongu003e
अगर आप पीएम आवास योजना का किस्त चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके u003cstrongu003eu003ca href=u0022http://pmayg.nic.in/netiay/home.aspxu0022 target=u0022_blanku0022 rel=u0022noreferrer noopeneru0022u003eऑफिशियल वेबसाइट u003c/au003eu003c/strongu003eपर जाएँ जिससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।u003cbru003eउसके बाद इसके होम पेज में आपको u003cstrongu003eAwaassoft u003c/strongu003eके अंतर्गत u003cstrongu003eReportu003c/strongu003e के विकल्प को सिलेक्ट करना है।u003cbru003eइसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।u003cbru003eउनमे से आप u003cstrongu003eSECC Reportsu003c/strongu003e के अंतर्गत u003cstrongu003eCategory-wish SECC Data Verification Summaryu003c/strongu003e के विकल्प को सिलेक्ट करें।u003cbru003eउसके बाद अगले पेज में अपना u003cstrongu003eराज्य , जिला , तहसील u003c/strongu003eऔरu003cstrongu003e पंचायत u003c/strongu003eसिलेक्ट करें और कैप्चा कोड डालकर u003cstrongu003eSubmitu003c/strongu003e बटन को सिलेक्ट करें।u003cbru003eइसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप को अपना नाम ढूँढना है और u003cstrongu003eरजिस्ट्रेशन नंबरu003c/strongu003e को सिलेक्ट करना है।u003cbru003eअब आपके सामने आपके अकाउंट की पूरी डिटेल खुल जाएगी जिसमे आप आवास योजना की किस्त कितनी और कब आई ये चेक कर सकते हैं।
शहरी आवास योजना के लिए कितनी जगह होनी चाहिए
इस योजना को दो भागो में बांटा गया है 30 वर्ग मीटर और 60 वर्ग मीटर