Rajsthan sso id ragistration and login आसानी से कैसे करें @Sso.Rajasthan

Rajsthan sso id ragistration and login :- राजस्थान सरकार ने लोगो की सहूलियत को देखते हुए अब सरे काम ऑनलाइन कर दिए है जिसका नाम है राजस्थान SSOआप पाने सारे काम इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कर सकते है जिसके कारन अब लोगो को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी SSO का पूरा नाम सिंगल साइन-ऑन है

Rajsthan sso id ragistration and login आसानी से कैसे करें @Sso.Rajasthan

SSO ID का उपयोग राजस्थान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने और सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए किया जाता है। sso.rajasthan.gov.in की शुरुआत 1 मार्च 2017 में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा हुई थी एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए, आपको अपने संगठन के आईटी विभाग या एसएसओ सिस्टम के व्यवस्थापक से संपर्क करना होगा।

वे आपको एसएसओ आईडी बनाने के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान करेंगे और आपको उपयुक्त अनुमतियां और आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले एप्लिकेशन और सिस्टम तक पहुंच प्रदान करेंगे। अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखना और अपने खातों की सुरक्षा बनाए रखने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलना महत्वपूर्ण है।

Mukhyamantri chiranjeevi yojana 2023 | उठाये 5 लाख तक के फ्री इलाज का फायदा

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajsthan sso id ragistration and login प्रक्रिया , एसएसओ आईडी पंजीकरण प्रक्रिया क्या है, sso id के उपयोग क्या हैं, SSO ID Kaise banaye, SSO ID kya kaam aati hai, SSO ID Registration Rajasthan और SSO ID Kaise dekhe और sso id कैसे खोलें, आदि से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

Rajsthan sso id ragistration and login क्या है

राजस्थान SSO Portal के माध्यम से, आप राजस्थान के विभिन्न विभागों की 100 से अधिक वेबसाइटों का लाभ उठा सकते हैं वहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अगर आप राजस्थान में किसी सरकारी वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास राजस्थान एसएसओ आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है। आप अपना राजस्थान एसएसओ आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए राजस्थान सिंगल साइन-ऑन पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

Rajsthan sso id ragistration and login के लाभ

  • SSO PORTAL एक ऐसा पोर्टल है जिससे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी(Rajsso ID) और पासवर्ड(Rajsso ID PASSWORD) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
  • साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajsthan sso id ragistration and login Rajsso ID Login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
  • राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल Click Here पर अपनी Rajsso ID Login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
  • Sso Id की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी (Sso Id) की बदौलत की जा सकती है ।

Rajasthan free bijli scheme 2023 के बजट में CM ने किया फ्री बिजली का देने का वादा

  • राजस्थान एकल लॉग इन v 23.8 ऑनलाइन पोर्टल में राज्य सरकार के सभी एप्लीकेशन एक लॉग इन में काम करेंगे ।
  • Rajsthan sso id ragistration and login के माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
  • जैसे कि भामाशाह योजना में मोबाइल फोन लिंक कराना,सदस्य का नाम जोड़ना, परिवर्तन करना, बैंक अकाउंट जोड़ना, इस तरह की सभी कार्य आप आसानी से कर सकते हैं ।
  • Google id की तरह sso id बनाया गया है यहां पर आप RajMail नामक eMail id भी बना सकते हैं जो इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी काम करेगा ।
  • RajSso के सभी एप्लीकेशन की लिस्ट इसी लेख आपको नीचे की ओर मिल जाएगी ।

summry of Rajsthan sso id ragistration and login

योजना का नाम क्या हैRajsthan sso id ragistration and login 2023
किसके द्वारा लॉन्च हुई राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा
लाभकारीराजस्थान के नागरिक 
योजना का उद्देश्यसरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाना
SSOId Login वेबसाइट लिंकClick here
SSO Id Registration लिंकclick here

Rajsthan sso id ragistration and login के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप राजस्थान के नागरिक हैं तो सभी सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको एसएसओ राजस्थान राजसो आईडी ऑनलाइन पंजीकरण में नागरिक विकल्प चुनना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करने के लिए आपके पास पांच विकल्प होंगे, जो इस प्रकार हैं।

  • जन आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फेसबुक अकाउंट
  • गूगल खाता

इसके अलावा अगर आप उद्योगपति है तो आप निम्नलिखित विकल्पों के चुनाव कर सकते हैं –

उद्योग विकल्प चुनें।

  • डिजिटल आईडी दर्ज करें -> व्यवसाय पंजीकरण संख्या या उद्योग आधार संख्या
  • अब एसएसओ राजस्थान के लिए एसएसओ लॉगिन आईडी और एसएसओ लॉगिन पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी के लिए एसएसओ आईडी पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
  • आपको एसएसओ आईडी पोर्टल के तहत पंजीकरण करने के लिए “सरकारी कर्मचारी” विकल्प का चयन करना होगा।
  • एसआईपीएफ नंबर और पासवर्ड दर्ज करें (एसएसओ राजस्थान एसएसओ आईडी)
  • अब आप sso login कर सकेंगे।

SSO Id के द्वारा आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

  • *SSO ID For Arms Licence (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
  • *Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
  • *MIS (उपस्थिति एमआईएस)
  • Bank Correspondence (बैंक पत्राचार)
    *Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
    *BPAS (UDH)
    *BRSY
  • BSBY
    *Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
    *Challenge For Change
    *CHMS
  • DCEAPP
    *Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
    *DMRD
    *Drug Control
  • Drug Control Organisation(DCO)*EBazaar
    *E-Devasthan
  • EHR
  • *E-Learning
  • Employment (रोजगार)
  • E-Sakhi (ई-सखी)*Forest And Wildlife (वन और वन्य जीवन )*GEMS
  • GPS CONSULTANCY*GST Home Portal
  • HSMS
    *TAD
  • HTE
    *IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • I Start
  • ITI
    *APP
  • E-MITRA (ईमित्र)
  • E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
    *JOB (नौकरी)
    *JOB FAIR (नौकरी मेला )
    *LDMS
    *LSG (Change Of Land Use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन )
    नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो Sso Portal Rajasthan की बदौलत Sso Id होने पर की जा सकती है ।

Rajsthan sso id ragistration and login के लिए रजिस्ट्रशन कैसे करें

  • Rajsthan sso id ragistration and login id बनाने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in ओपन करें. लेकिन Login और Registration कैसे करें यह पहले अच्छी तरह से समझ ले, जो नीचे विस्तार से बताया गया है. 
  • यहां पर लॉगिन और रजिस्ट्रेशन यह दो विकल्प है.
  • आपको Registration पर क्लिक करना है.
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको Citizen, Udyog और Govt. Employee यह तीन विकल्प दिखेंगे.
  1. अगर आप Citizen पर क्लिक करते हैं तो आपको JanAadhar ID अथवा Google eMail ID दर्ज करना है.
  2. आप Udhyog पर क्लिक करते हैं तो आपको Business Registration Numbers(BRN) दर्ज करना है. BRN नंबर रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें. 
  3. अगर आप Govt. Employee पर क्लिक करते हैं तो आपको State Insurance & Provident Fund Number(SIPF) और SIPF Password दर्ज करना है.

हम यहां पर सर्वप्रथम JanAadhar और Google Account के माध्यम से एसएसओ आईडी प्राप्त करेंगे.

Citizen SSOID Registration:

JanAadhar Id के माध्यम से Citizen एसएसओ आईडी प्राप्त करें, रजिस्टर करें 

JanAadhar Id के माध्यम से Citizen Rajasthan Single Sign id प्राप्त करें, रजिस्टर करें
Rajsthan sso id ragistration and login
  • सिटीजन टैब क्लिक करें.
  • अब यहां पर जनआधार आईडी या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद जिस सदस्य की आपको sso id बनानी है उसका नाम सेलेक्ट करें और Send OTP पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP सही तरीके से लिखें और Verify OTP पर क्लिक कर दें.
  • SSO ID जनाधार नाम से ही आपके सामने प्रदर्शित है आप इसे बदल भी सकते हैं.
  • ✅ चेक मार्क पर क्लिक करने के बाद आपका नाम हरे रंग में दिख रहा है तो समझ ले कि वह अवेलेबल है. 
  • पासवर्ड दो बार टाइप करें.
  • मोबाइल नंबर अथवा eMail लिखें और रजिस्टर पर क्लिक कर दें.
  • अलर्ट मैसेज के साथ आपका एसएसओ आईडी सक्सेसफुल तरीके से रजिस्टर हो चुका है.
  • पासवर्ड बदलने का सुझाव अलर्ट मैसेज में दिया गया है अगर आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो बदल ले और अपडेट कर दे.
  • मुख्य पेज पर लॉग इन करने के लिए  SSO ID और पासवर्ड लिखें, कैप्चा भरे और SSO id Log-in कर ले.
  • आपका नाम और एड्रेस संबंधित सभी जानकारी अपडेट कर ले.

Google Account के माध्यम से Citizen एसएसओ आईडी प्राप्त करें, रजिस्टर करें 

  • सिटीजन टैब क्लिक करें और Google विकल्प पर क्लिक कर दे
  • अपना गूगल ईमेल आईडी सेलेक्ट करें या लिखें और पासवर्ड लिखें.
  • Redirect Notice के साथ आपको गूगल sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर ले जाने के लिए क्लिक करने को कहेगा वहां क्लिक कर दें.
  • यहां पर अपने आप आपकी गूगल आईडी एसएसओ आईडी के रूप में दिखेंगी अगर अवेलेबल हो तो, अन्यथा आपको आईडी में बदलाव करना होगा.
  • पासवर्ड बनाकर कंफर्म कर ले, मोबाइल नंबर लिखें और रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
  • आपका एसएसओ आईडी अलर्ट मैसेज के साथ बन चुका है.
  • अब आप Rajasthan Single Sign On वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Single Sign On ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं.

Rajasthan Single Sign On

Rajsso id
Rajsthan sso id ragistration and login

Udhyog SSOID Registration:

  • रजिस्ट्रेशन टैब के नीचे उद्योग टैब पर क्लिक करें.
  • यहां पर पहले BRN नंबर के साथ Udhyog Aadhar विकल्प भी था लेकिन अब सिर्फ BRN नंबर के माध्यम से ही हम उद्योग एसएसओ आईडी बना सकते हैं. BRN नंबर रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें
  • BRN नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दें.
  • आपके मोबाइल और ईमेल पर आया हुआ OTP नंबर लिखें और Verify OTP पर क्लिक करें..
  • Business Registration Numbers(BRN) के नाम से ही आपका एसएसओ आईडी हरे रंग में दिख रहा है तो पासवर्ड बनाकर कंफर्म कर ले.
  • आपके बिजनेस, व्यवसाय, स्कूल संबंधित मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपने आप आ गया है. आप उसे बदल भी सकते हैं. 
  • रजिस्टर टैब पर क्लिक करते ही अलर्ट मैसेज के साथ आपका Udhyog ssoid आपके सामने प्रदर्शित है.
  • यहां पर आपको पासवर्ड बदलने का सुझाव भी दिया है. पासवर्ड के साथ-साथ एड्रेस संबंधित जानकारी भी अपडेट कर ले.
  • Udhyog ssoid Registration करने के दौरान SSO-ALERT नामक Error आ सकता है. 

Read More: Apna Khata Rajasthan nic in | जमाबंदी नामांतरण e-Dharti

Govt. Employee SSOID Registration:

  • रजिस्ट्रेशन टैब के नीचे Govt. Employee टैब पर क्लिक करें.
  • SIPF Number और पासवर्ड दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दें.
  • SIPF नंबर RJ और जिले के नाम से शुरू होता है.
  • SIPF Password आपकी जन्म तारीख है जो DDMMYYYY फॉर्मेट में दर्ज करनी है. 
  • आपके मोबाइल और ईमेल पर आया हुआ OTP नंबर लिखें और Verify OTP पर क्लिक करें..
  • आपका एसएसओ आईडी हरे रंग में दिख रहा है तो पासवर्ड बनाकर कंफर्म कर ले.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें और रजिस्टर पर क्लिक कर दें. 
  • रजिस्टर टैब पर क्लिक करते ही अलर्ट मैसेज के साथ आपका Govt. Employee ssoid password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms कर दिया जाता है.
  • यहां पर आपको पासवर्ड बदलने का सुझाव भी दिया है. पासवर्ड के साथ-साथ एड्रेस संबंधित जानकारी भी अपडेट कर ले.

Rajsthan sso id ragistration and login help desk

SSO ID Rajasthan Helpdesk /राजस्थान एकल लॉगइन (सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉगइन ) हेल्प डेस्क ।
यदि आपको Rajasthan SSO ID Registration या SSO ID USE / Rajsso में कोई भी समस्या आ रही है तो आप SSO Helpline Number का उपयोग कर सकते हैं ।
SSO Rajasthan Helpline Number – 0141 5153 222 , 0141 512 3717
SSO Rajasthan Help Desk Email – [email protected]

faq of Rajsthan sso id ragistration and login

sso id se admit card kaise nikale

Rajsthan sso id ragistration and login एडमिट कार्ड निकालने के लिए राजस्थान की यशो पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें और recruitment-portal पर क्लिक करें आपके द्वारा किए गए पटवारी में आवेदन का यह एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा तो दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

rajsthan sso id kya hai

Ssoid ,Single Sign-On / Rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग Sssm Id Login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो Sso Id के द्वारा की जा सकती हैं । Ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं

Sssm Id Number क्या होता है

Rajsthan sso id ragistration and login Ssoid Number एक क्रेडेंशियल होता है जो सरकारी स्टाफ या स्टूडेंट या फिर राजस्थान के नागरिकों को दी जाती है । जिसके बदौलत लोग Sso Portal Login कर बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

SSO Password कैसे बदलते हैं

Rajsthan sso id ragistration and login id का Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले Sssm Id की ऑफिशियल वेबसाइट Sso.Rajasthan.Gov.In पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । I Forgot My Password Click Here ,Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अन्यथा आधार वर्चुअल आईडी के बदौलत भी Forget कर पाओगे

1 thought on “Rajsthan sso id ragistration and login आसानी से कैसे करें @Sso.Rajasthan”

Leave a Comment