(अप्लाई कैसे करें ) हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
हरियाणा सरकार ने किसानों और पशुपालकों के लिए चारा बिजाई योजना (Chara Bijai Yojana) शुरू की है. जिसके तहत यदि कोई किसान 10 एकड़ भूमि तक चारा उगाकर उसे आपसी सहमति से गौशालाओं को देता है तो सरकार उसे 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से पैसा उपलब्ध करवाएगी. गवर्नमेंट का प्रयास है कि जो लोग हरियाणा राज्य में रहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वह और भी चारा उगाने के लिए प्रोत्साहित हो। हरियाणा गवर्नमेंट ने अपनी योजना को चारा बिजाई योजना का नाम दिया है।