update family id at home | घर बैठे करें फैमिली आईडी की इनकम में बदलाव

update family id at home :- हरियाणा में अब आधार कार्ड राशन कार्ड की तरह ही अब परिवार पहचान पत्र यानि फैमिली आईडी बहुत ही जरूरी हो गया है। अगर आपके पास परिवार पहचान पात्र (PPP ) नहीं है तो आप कोई भी सरकारी सेवा का लाभ लेने के मान्य नहीं होंगे जिससे आपकी और आपके परिवार की पहचान होगी

और परिवार पहचान पत्र के साथ ही आप अब हर प्रकार के फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.जिसेक बिना आपका हर प्रकार का फार्म अधूरा रह सकता है

यहां पर क्लीक करके पता करें कहां कहां पर फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) की आवश्यकता पड़ेगी परिवार पहचान पत्र के बिना कोन कोन से फार्म भरना असंभव है आज इस लेख के माध्यम से हम आपको फैमिली आईडी अलग कैसे करें , इनकम में बदलाव कैसे करें , update family id at home के बारे में जानकारी देंगे।

update family id at home | फैमिली आईडी अपडेट कैसे करें

इस कार्ड पर दी गई विशिष्ट संख्या के आधार पर ही राज्य का कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं मसलन छात्रवृत्ति योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि का लाभ उठा सकेगा। यहां तक कि वहां ग्रेजुएशन में प्रवेश तक के लिए इस आईडी कार्ड को दिखाना आवश्यक कर दिया गया है।

update family id at home यदि आप अपनी फैमली आईडी आप अपने PPP या परिवार पहचान पत्र अपडेट करना चाहते हैं या उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो यह कार्य आप बड़ी आसानी से कर सकते है।

Haryana budhapa pention scheme 2023 | अब घर बैठे करें वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन

लेकिन ये भी नहीं की आप बार बार अपडेट करते रहेंगे। फैमिली आईडी ध्यान से बनवाए और अपडेट करवाएं।

अगर आप अब फैमिली आईडी में कुछ अपडेट करना चाहते हैं। तो उसके लिए हरियाणा सरकार ने PPP PORTAL पर CORRECTION MODULE का ऑप्शन दिया है।

जिसमे जाने के बाद आपको PPP ID भरनी होगी और फिर मेंबर का चयन करना जिसके बाद आप उस ऑप्शन का चयन करें जिसे ठीक करना है जैसे DATE, NAME, ENGAGEMENT , INCOME व अन्य कोई भी गलत अपडेट

जिसके बाद आप सही जानकारी व जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट कर आपकी जानकारी तुरंत भी अपडेट हो सकती है और 10 दिन का समय भी लग सकता है।

फैमिली आईडी अलग कैसे करें | update family id at home

PPP split option फैमिली आईडी अलग करने के लिए करेक्शन मॉड्यूल के साथ स्प्लिट का ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से आप फैमिली आईडी अलग अलग कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना जरूरी है।

Spilt Option में जाने के बाद मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें। और सबमिट करें।

इलेक्ट्रिसिटी बिल केवाईसी करें। फिलहाल फैमिली आईडी उन्ही की अलग हो रही है जिनकी केवाईसी बिजली बिल से हुई है या दो बिल कनेक्शन है।

यदि आपको किसी की फैमिली आईडी अलग बनवानी है तो उसके नाम से बिजली का कनेक्शन अवशय होना चाहिए

overview update family id at home in 2023

योजना का नामहरियाणा फैमिली आईडी योजना
किसके द्वारा लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
कब लांच की गई2 जनवरी 2019
परिवार पहचान पत्र टोल फ्री नंबर1800-3000-3468
किसे लाभ मिलेगाराज्य के 5400000 से अधिक परिवार को
किस की योजनाएंराज्य सरकार की
ऑफिशल वेबसाइटclick here
update family id at home

update family id at home के लिए डाक्यूमेंट्स

यह तो आप जानते ही हैं कि प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। इसी प्रकार हरियाणा फैमिली कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करने होंगे जो कि इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक की वोटर आईडी (voter ID), पैन कार्ड (pan card) अथवा राशन कार्ड (ration card)।
  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का अपडेटेड आधार कार्ड (aadhar card)।
  • आवेदक यदि शादीशुदा है तो उसके मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate) की काॅपी।
  • आवेदक के परिवार के सभी लोगों की ताजा फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number), ईमेल आईडी (email Id)।

2023 Haryana Saksham Yojana , रजिस्ट्रेशन and ऑनलाइन फॉर्म

update family id at home में इनकम वेरिफिकेशन कैसे करें

PPP INCOME VARIFICATION यदि आपकी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई नहीं है तो आपको मुस्किलो का सामना करना पद सकता है आइये जानते है की फैमिली आईडी में इनकम वेरिफिकेशन कैसे करें।

2022 के लास्ट में परिवार पहचान पत्र की इनकम वेरिफिकेशन शुरू हुई है। काफी संख्या में लोगों की इनकम वेरिफाई नही है।

तो उसके लिए आप स्वयं स्तापित पत्र या फिर इनकम सर्टफिकेट बनवा कर ppp में अपलोड करना होगा ।

जिसके कुछ समय बाद फैमिली आईडी में इनकम की वेरिफिकेशन हो जाएगी।

जिसे चैक करने के लिए आप ppp में पोर्टल में लॉगिन कर देख सकते है।

FAMILY ID CORRECTION STATUS कैसे चैक करें

update family id at home :-

सरकार ने PPP PORTAL को समय के साथ अपडेट किया है।

अगर आपने ppp में correction के लिए कुछ update किया था तो उसका status आप चैक कर सकते हैं।

की वह अप्रूव हुआ या रिजेक्ट जिसके लिए आपको correction module status ऑप्शन में जाना होगा और फिर Family I’d नंबर भर कर मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज कर देख सकते हैं Status चेक कर सकते है।

फैमिली आईडी में इनकम कैसे ठीक करें

family id income kaise theek keren :-

फेमिली आईडी इनकम के आधार पर ही आपको अब बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।

यदि आपके फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा वेरिफाई की हुई है तो आपका BPL राशन कार्ड काट जाएगा।

अतः अब राशन बनने और मुख्य कारन आपकी फैमिली आईडी की इनकम है

अगर आपकी फैमिली आइडी में इनकम गलत है तो आप सीएससी सेंटर से ठीक करा सकते हैं अगर वहां पर ठीक नही होती तो आपको अपने पहचान पत्र व इनकम सर्टिफिकेट के साथ एडीसी / वीडीओ ऑफिस में जाना होगा। जिसके बाद आपकी फैमिली आईडी इनकम ठीक हो सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

1 thought on “update family id at home | घर बैठे करें फैमिली आईडी की इनकम में बदलाव”

  1. Pingback: ek parivar ek naukri yojana 2023 इस राज्य में मिलनी शुरू हो गई है नौकरियां अभी करें आवेदन - सरकारी योजनाए

Leave a Comment